ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल हमीरपुर में आज किया गया पर्यावरण अध्ययन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन”

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- शहर के अग्रणी  व प्रतिष्ठित ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल हमीरपुर में  आज  पर्यावरण अध्ययन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इसमें कक्षा तीसरी से लेकर कक्षा पांचवी तक के तीनों सदनों( विलियम शेक्सपियर, लिनारडो द विंची व अलेक्जेंडर द ग्रेट) के बच्चों ने   उत्साह पूर्वक भाग लिया । इस प्रतियोगिता में विलियम शेक्सपियर सदन ने प्रथम स्थान  प्राप्त किया व अन्य  सदनों ने भी बहुत अच्छा प्रदर्शन किया । इसके अतिरिक्त अन्य बच्चों ने इस गतिविधि का आनंद लिया। स्कूल  द्वारा प्रार्थना सभा के मंच पर करवाई जाने वाली ऐसी प्रतियोगिताओं का उद्देश्य बच्चे के  सामान्य  और तर्क ज्ञान में वृद्धि करना है और उसे भावी प्रतियोगिताओं के लिए    तैयार करना  है।
अंत में स्कूल प्रबंधक श्री ताराचंद चौधरी जी अध्यक्षा डॉ० सुमन लता जी व मुख्य अध्यापिका श्रीमती रेशमा दीक्षित जी ने  बच्चों को बधाई  दी और भविष्य में भी ऐसे ही ज्ञानवर्धक प्रतियोगिताओं में  सक्रिय रहने के लिए प्रोत्साहित किया।
[covid-data]