राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर हमीरपुर में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर हमीरपुर में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सहायक आयुक्त पवन शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया। दी हमीरपुर उपभोक्ता संरक्षण संगठन के तत्वाधान में आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चों को उपभोक्ता अधिकारों के बारे में जानकारी दी गई तथा उन्हें उपभोक्ता कानून की बारीकियों से भी अवगत कराया गया । इस अवसर पर छात्रों द्वारा उपभोक्ता अधिकारों के बारे में प्रश्न उत्तर भी किए गए। कार्यक्रम में संगठन के अध्यक्ष पुरषोतम कालिया सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

इस अवसर पर सहायक आयुक्त पवन शर्मा ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रमों से उपभोक्ता जागरूक होते हैं तथा साक्षर उपभोक्ता समाज में अहम भूमिका निभाता है। उन्होंने कहा कि बच्चों को जो जानकारी उपभोक्ता अधिकारों के प्रति दी गई है, उससे वे जीवन उपभोक्ताओं के होने वाले शोषण से बच सकेंगे। उन्होंने ग्रामीण स्तर पर इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन के लिए सुझाव भी दिया।

[covid-data]