Search
Close this search box.

JOA IT पेपर लीक मामले मे दोषियों पर की जाए कड़ी कार्यवाही : NSUI

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने JOA IT पेपर लीक मामले को गंभीर बताते हुए कर्मचारी चयन आयोग की कार्य प्रणाली पर भी सवालिया निशान खड़े किए, NSUI के राज्य महासचिव यासीन बट्ट ने कहा की आज प्रदेश के सैकडो़ युवा दिन रात मेहनत कर रोजगार प्राप्त करने के लिए अलग अलग संस्थानों, विश्वविद्यालयों व पुस्तकालयों मे पढ़ रहे है।
पूर्व भाजपा सरकार मे हुई सभी विवादित भर्तियों की भी जाँच कर दोषियों को दी जाए कड़ी सज़ा – यासीन बट्ट
 पिछले पाँच सालों मे कई पेपर लीक हो चुके है इसमें पुलिस का हो, JOA  IT का हो, पटवारी का हो या विश्वविद्यालय मे  नियुक्तियों की बात हो , भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन लगातार तत्कालीन मुख्यमंत्री को अवगत कराता रहा, राज्यपाल के समक्ष भी पूर्व सरकार के कार्यकाल मे हो रही धांधलियों को रखा गया लेकिन तत्कालीन प्रदेश  भाजपा सरकार ने कोई कार्यवाही नही की, वही इस बात की खुशी जताई की माननीय मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुखु की सरकार ने दोषियों को पेपर लीक मामले को अंजाम देने से पहले ही पकड़ लिया यह प्रदेश के लाखों युवाओ के लिए सुखद घटना बताते हुए मौजुदा सरकार का धन्यवाद किया ,वही उन्होंने कहा की यह हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग की विश्वसनीयता पर सवाल है की सीक्रेसी ब्रांच मे CCTV कैमरे खराब है और पूर्व सरकार ने कोई ध्यान बीते पांच सालों मे नही दिया इसके पूर्व प्रदेश सरकार पूरी तरह जिम्मेदार है यह कैसे संभव है की  भाजपा सरकार के समय हुई भर्तियो मे एक ही महिला अफसर का बेटा 3-4 बार पूरे प्रदेश मे परीक्षाओं मे टॉप कर रहा है|
उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री से निवेदन किया जैसे त्वरित कार्यवाही अभी तक हुई है उसी प्रकार से भाजपा सरकार मे हुई और भर्तियों को भी देखा जाए जिन जिन पर आरोप लगे है और जो अधिकारी कर्मचारी दोषी पाए जाते है उन्हें सजा मिले ताकि प्रदेश के लाखों युवाओ का भरोसा इन संस्थाओ पर कायम रहे|
[covid-data]