सुक्खू सरकार ने निलंबित किया कर्मचारी चयन आयोग, रोकी तमाम भर्तियां, एडीएम हमीरपुर विशेष कार्य अधिकारी नियुक्त

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- हमीरपुर में जेओए आईटी पेपर लीक मामले को ध्यान में रखते हुए प्रदेश कांग्रेस सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के कामकाज को निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही चल रही सभी और लंबित भर्ती प्रक्रियाओं को अगले आदेश तक रोक दिया गया है।
सरकार के फैसले के मुताबिक आयोग में कार्यरत अधिकारी, कर्मचारी अब विशेष कार्य अधिकारी को रिपोर्ट करेंगे। सरकार ने एडीएम हमीरपुर को आयोग का विशेष कार्य अधिकारी नियुक्त किया गया है।
इसके साथ ही सरकार ने आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कुमार, उप सचिव संजीव कुमार को भी रिलीव कर दिया है। इन अधिकारियों को कार्मिक विभाग में रिपोर्ट करने को कहा गया है।
इन अधिकारियों की तैनाती के आदेश बाद में जारी किए जाएंगे। मुख्य सचिव आरडी धीमान ने ये आदेश जारी किए हैं। उल्लेखनीय है कि डॉ. जितेंद्र कंवर बीते आठ साल से कर्मचारी चयन आयोग के सचिव थे।
उसके साथ ही पेपर लीक मामले में मुख्य आरोपी महिला उमा आजाद को निलंबित कर दिया गया है। आयोग के अध्यक्ष डॉ. संजय ठाकुर ने कहा कि जेओए आईटी भर्ती परीक्षा का पेपर लीक करने वाले वरिष्ठ सहायक को निलंबित कर दिया है। निलंबन के बाद उसका मुख्यालय कहां तय होगा, यह विजिलेंस कार्रवाई की आगामी बैठक में तय होगा।
[covid-data]