Search
Close this search box.

जिला हमीरपुर मे साँसद स्वास्थ्य सेवा की टीम ने जाँचा 112 लोगों का स्वास्थ्य।

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- केंद्रीय मंत्री एवं साँसद हमीरपुर संसदीय क्षेत्र अनुराग ठाकुर हिमाचल प्रदेश मे बिभिन जिलों मे स्वास्थ्य सुविधायों को बेहतर बनाने के प्रयास अब फ़लीभूत हो रहे है | इसी कड़ी मे प्रयास संस्था द्वारा संचालित साँसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा की टीम ने अस्पताल हर घर, हर द्वार कार्यक्रम के तहत जिला हमीरपुर के हमीरपुर, सुजानपुर, बड़सर एवं नादौन विधानसभा क्षेत्र मे निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया |
स्वास्थ्य सेवा की बड़सर टीम (मीनाक्षी,पूनम,संजीव) ने बड़सर विधानसभा क्षेत्र के गाँव व ग्राम पंचायत करेर मे डॉ अंजू के नेतृत्व में 24 मरीजों के स्वस्थ की जांच की गई एवं 11 मरीजों की रक्तजांच की गई |
साँसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा की भोरंज टीम (पूजा,प्रवीण,रवि) ने हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के  गाँव मँजोट एवं ग्राम पंचायत सवाहल मे डॉ सोनम के नेतृत्व में 32 मरीजों के स्वस्थ की जांच की गई |
स्वास्थ्य सेवा टीम नादौन (पूजा,महिंदर,रजनीश) ने डॉ पारुल के नेतृत्व मे नादौन विधानसभा क्षेत्र के गाँव कांगु , ग्राम पंचायत मालंग  मे आम जनमानस की सुविधा को ध्यान मे रखते हुए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया | इस दौरान  20 लोगों के स्वास्थ्य की नि:शुल्क जांच की एवं 15 लोगों के रक्त की भी जांच की गई
स्वास्थ्य सेवा टीम सुजानपुर ने डॉ पंकज  के नेतृत्व मे सुजानपुर  विधानसभा क्षेत्र के गाँव कंगरी , गाँव पंचायत री मे आम जनमानस की सुविधा को ध्यान मे रखते हुए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया | इस दौरान 36 लोगों के स्वास्थ्य की नि:शुल्क जांच की एवं 20 लोगों के रक्त की भी जांच की गई |
इन  स्वास्थ्य शिविरों  के दौरान जनता की स्वास्थ्य जांच के दौरान 22 लोगों को उच्च रक्तचाप, 14  मरीज मधुमेह से पीड़ित,  31 लोगों  मे हड़ियों से संबंधित रोगों की शिकायत पाई गई व 45 लोग अन्य बीमारियों से ग्रसित पाए गए | मरीजों को नि:शुल्क उपचार सलाह व दवाईयों का वितरण भी किया गया |
[covid-data]