
हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर में उपमंडल नदौन के धौलासिद्ध में निमार्णाधीन प्रोजेक्ट के डैम में डूबे दो मजदूरों के शव मंगलवार को घटना के तीसरे दिन मिलते हैं एनडीआरएफ की टीम ने कड़ी मेहनत मशक्कत के बाद शव बरामद किये हुए है। निरीक्षक अनिल कुमार की अगुवाई में 22 सदस्यों का यह दल सोमवार को भी पूरा प्रयास करता रहा परंतु पानी के तल में बड़े-बड़े पत्थर व मिट्टी होने के कारण टीम को सफलता नहीं मिली हुई थी।
लेकिन मंगलार को टीम ने मिट्टी हटाकर चप्पे-चप्पे पर तलाशी कर 12:00 बजे के करीब 1 व्यक्ति का शव बरामद कर लिया हुआ था। वहीं दोपहर बाद दूसरे व्यक्ति का शव भी बरामद कर लिया गया। दोनों मृतक चंबा के सलूणी निवासी है। जोकि वहीं पर प्रोजेक्ट में काम करते थे। तीन दिन पहले रविवार को दोपहर बाद कपड़े धोने के लिए प्रोजेक्ट के डैम में गए हुए थे। बताया जा रहा है कि पहले एक मजूदर डूबा हुआ था। वहीं दूसरा वह उसे बचाते समय डैम की गहराई में चला गया। जिस कारण दोनों की मौत हो गई। वहीं पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर आगामी कर्रवाही शुरू कर दी है।