Search
Close this search box.

बिना मास्क के नहीं होगा कोई इलाज, मेडिकल कालेज हमीरपुर प्रबंधन पूरी तरह अलर्ट।

 हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- एनएचएम द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार मेडिकल कालेज हमीरपुर प्रबंधन पूरी तरह अलर्ट हो गया है। अस्पताओं में बिना मास्क उपचार के लिए पहुंचने वाले मरीजों उपचार नहीं किया जा रहा । उन्हें मास्क लगाने के लिए बाहर भेजा जा रहा है जिसके बाद मरीजों का उपचार किया जा रहा है। मरीजों को उपचार के लिए कोविड नियम का पूरी तरह पालन करना होगा। यही नहीं अस्पताल में अब लक्षणों वाले हर मरीज के आरटीपीसीआर टेस्ट भी किए जाएंगे । खतरे की संभावनाओं को भांपते हुए मेडिकल कालेज प्रबंधन ने यह फैसला लिया है। वहीं प्रबंधन वर्ग ने अपने कर्मचारियों को भी दो टूक निर्देश देने के हैं कि मास्क पहनकर ही काम करें।

यदि कोई बिना मास्क पहने उनके पास आता है तो उसका काम नहीं किया जाएगा। किसी भी तरह से कोविड नियमों की अवहेलना बर्दाश्त नहीं की जाएगी। । इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने सैंपलिंग पर अधिक ध्यान देने के निर्देश भी दिए गए हैं। जिसके तहत अस्पताल ने परिसर में जितने भी मरीज उपचार के लिए आ रहे उनका पहले आरटीपीसीआर टेस्ट किए जा रहा है । बता दे कि हमीरपुर मेडिकल कालेज में रोजाना हजारों की संख्या में मरीज उपचार के लिए पहुंचते हैं। वहीं इस बारे में मेडिकल सुपरिटेंडेंट डा. रमेश चौहान का कहना है कि एनएचएम द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट हो गया है। बिना मास्क अस्पताल में पहुंचने वाले लोगों को उपचार नहीं मिलेगा। स्टाफ को भी नियमों का सही ढंग से पालन करने के निर्देश जारी किए जा चुके हैं।

[covid-data]