हिमाचल: मंडी में 51 वर्षीय व्यक्ति ने फंदा लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

मंडी/विवेकानंद वशिष्ठ :-  हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के दायरे में आने वाली पुलिस थाना धनोटू के तहत तपाहनी गांव में एक 51 वर्षीय व्यक्ति ने फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में ले मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान आत्मा राम (51) पुत्र निधि राम गांव तपाहनी डाकघर रजवाड़ी जिला मंडी के रूप में हुई है।

व्यक्ति ने मंगलवार देर शाम घर में फंदा लगाकर आत्महत्या की। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। व्यक्ति ने फंदा क्यों लगाया इसको लेकर भी गहनता से जांच कर रही है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिया गया है। मामले की पुष्टि एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने की है।

[covid-data]