आईएएस विवेक भाटिया बने मुख्यमंत्री का प्रधान निजी सचिव, अधिसूचना जारी

शिमला/विवेकानंद वशिष्ठ :- आईएएस विवेक भाटिया को मुख्यमंत्री का प्रधान निजी सचिव बनाया गया है। इस संबंध में बुधवार को मुख्य सचिव आरडी धीमान ने अधिसूचना जारी कर दी है। आईएएस किरण भड़ाना सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की नई निदेशक होंगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विवेक भाटिया पूर्व में डीसी चंबा भी रह चुके है।

वर्ष 2011 बैच के आईएएस अधिकारी विवेक भाटिया मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के प्रधान निजी सचिव व विशेष सचिव होंगे। उनके पास इस समय निदेशक इम्पावरमैंट ऑफ एससी, ओबीसी, माइनोरिटी एंड स्पैशली एबल्ड का दायित्व था। इसके अलावा वर्ष 2017 बैच की आईएएस अधिकारी एवं विशेष सचिव एमपीपी एंड पावर, एनसीईएस एंड इंडस्ट्री किरण भडाना को निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग का अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है। वह इस पद के अतिरिक्त दायित्व से वर्ष 2013 बैच के आईएएस अधिकारी एवं निदेशक टीसीपी कमल कांत सरोच को अतिरिक्त दायित्व से भारमुक्त करेंगी।

[covid-data]