आईएआरआई दिल्ली के लिए हमीरपुर के शौर्य शर्मा का हुआ चयन

हमीरपुर जिला के शौर्य शर्मा का चयन भारत के सबसे प्रतिष्ठित कृषि संस्थान आईएआरआई दिल्ली के लिए हुआ है। शौर्य शर्मा ने आईसीएआर की परीक्षा में पूरे भारतवर्ष में 17वां रैंक हासिल किया है और हिमाचल प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया है।

 

इस प्रतियोगिता में 60501 छात्रों ने भाग लिया था। शौर्य शर्मा ने हॉर्टिकल्चर में अपनी स्नातक वाई एस परमार यूनिवर्सिटी से की है। अपने विश्वविद्यालय में भी शौर्य शर्मा ओवरऑल यूनिवर्सिटी टॉपर रहे हैं। वह अपनी सफलता का श्रेय अपने अध्यापकों, अपनी दादी और अपने माता पिता को देते हैं। उनकी माता सुनिधि शर्मा ग्रहणी है और उनके पिता हिमाचल प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार संजीव शर्मा है।

[covid-data]