राज राजेश्वरी शिक्षा महाविद्यालय भोटा में मॉक ड्रिल कर छात्रों को बताए आत्मरक्षा के तरीके

विवेकानंद वशिष्ठ हमीरपुर/भोटा :-  एसडीआरएफ की 20 सदस्यीय टीम ने राज राजेश्वरी शिक्षा महाविद्यालय भोटा में मॉक ड्रिल के माध्यम से छात्रों को प्राकृतिक आपदाओं के समय आत्मरक्षा के तरीके बताये।

अग्निशमन कार्यालय हमीरपुर के फायर स्टेशन ऑफिसर, हमीरपुर राजिंद्र चौधरी, फायरमैन तिलक राज, राकेश, राजेश कुमार व गृह रक्षक कंपनी कमांडर अशोक रांगड़ा, भोरंज से नानक चंद वर्मा तथा पलाटून कमांडर मीना कुमारी के नेतृत्व में टीम ने छात्रों को बताया कि किस तरह आग जैसी दुर्घटना के समय व्यक्ति अपने अलावा दूसरे की सहायता कर सकता है।

उन्होंने कहा कि प्राकृतिक अपदाओं जैसे भूकम्प, बाढ़ के समय व्यक्ति क्या-क्या तरीके अपनाकर बचाव कर सकता है। उन्होंने इन आपदाओं के समय लोगों को आने वाली विभिन्न चोटों के समय सहायता करने बारे भी विस्तार से जानकारी दी।

टीम ने इस मौके पर छात्राओं को आत्मरक्षा के तरीके भी बताए और छात्र- छात्राओं से प्रदर्शन भी करवाया। इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य डा. राज कुमार धीमान, बीएड व डीएलएड के प्रशिक्षु अध्यापक व संपूर्ण स्टाफ  उपस्थित रहा।

[covid-data]