
हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- निर्मल सिंह सोहारु सुपुत्र शहीद जय सिंह सोहारु गाँव व डा० सोहारी तहसील बिझड़ी जिला हमीरपुर ने अपनी माता श्रीमती राज देवी द्वारा अपने शहीद पति की यादगार में 10 कम्बल प्रधानाचार्य डा. आरकेजीएमसी, हमीरपुर को जनता की सेवा लिए दान समर्पित किए ।
जिस पर प्रधानाचार्या ने दानकर्ता का तहदिल से आभार व्यक्त किया।