हिमाचल घूमने आए लोगों की कार खाई में गिरी, 2 की मौत, 4 गंभीर घायल।

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- शनिवार सुबह जिला के परवाणू में सैलानियों की कार के खाई में गिर जाने से दो लोगों की मौत हो गई। जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बताए जा रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार परवाणू में नेशनल हाईवे 5 पर टीटीआर और कश्यप ढाबे के पास शनिवार सुबह एक इनोवा गाड़ी शिमला से पंजाब की ओर जा रही थी, जिसमें 6 लोग सवार थे। चालक ने अचानक एक तीखे मोड़ पर गाड़ी से नियंत्रण खो दिया व गाड़ी सड़क से नीचे गिर गई।

हादसे में घायल कुंदन कुमार ने बताया कि वह मंडी गोबिंदगढ़ में रवि सिंगला की दुकान पर काम करता है। 30 दिसंबर को दुकान बंद करने के बाद दुकान मालिक रवि सिंगला के साथ उनकी कार में घूमने के लिए हिमाचल आए थे।

दुकान पर काम करने वाला रविन्द्र कुमार, चन्दन कुमार व राधे भी साथ आया था। गाड़ी दुकान मालिक रवि सिंगला ही चला रहे थे।

शिमला घूमने के बाद वह वापस मंडी गोबिन्दगढ़ जा रहे थे।

कश्यप ढाबे के पास तीखा मोड़ होने के कारण रवि सिंगला ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खाई में गिर गई। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई।

मृतकों की पहचान 39 वर्षीय रवि सिंगला निवासी विकासनगर मंडी गोबिंदगढ़ पंजाब व 21 राधेश्याम निवासी खानपुर जिला समस्तीपुर बिहार के तौर पर हुई है।

जबकि घायलों की पहचान कुन्दन कुमार, रविन्द्र कुमार, बलराम व चन्दन कुमार के तौर पर हुई है। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

[covid-data]