हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- हिमाचल प्रदेश स्टेट बार काउंसिल सदस्य एवं अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस जिला हमीरपुर के प्रवक्ता रोहित शर्मा एडवोकेट ने अमर शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा के शहीदी स्मारक जाकर अमर शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
मातृभूमि के लिए सर्वोच्च बलिदान देकर अमर शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा ने किया वीरभूमि का नाम सार्थक।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू जी से मिलकर इस शहीदी पार्क को भव्य वार मेमोरियल बनाकर समस्त हमीरपुर के अमर शहीदों के नाम की स्मारक पट्टिका लगाने का आग्रह किया जाएगा ताकि आने वाली पीढ़ियां उनके बारे में जानकर देश सेवा के लिए प्रेरित हों। शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा के सर्वोच्च बलिदान के लिए समस्त राष्ट्र कृतज्ञ है ।समस्त देशवासी इस सर्वोच्च बलिदानी के परिवार के साथ चट्टान की भांति खड़े हैं ।उनका बलिदान जहां समस्त जनता को गौरवान्वित करवाता है वही आने वाली पीढ़ियों को युगों तक इस देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने के लिए भी प्रेरित करता रहेगा । इस अवसर पर अमर शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा को उनके छोटे भाई प्रोफेसर मुकुल रतनभारद्वाज, परिजनों ने, नगर परिषद हमीरपुर के पार्षद राजेश चौधरी ,अनिल चौधरी ,रणजीत सिंह, संदीप गौतम, बिट्टू ,कर्नल मोतीराम एवं शहर के गणमान्य व्यक्तियों ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।