Search
Close this search box.

हिमाचल में अब सर्दी-खांसी-बुखार के मरीजों का होगा कोरोना टेस्ट

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- राज्य के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी सहित जिला के अन्य अस्पतालों में अब सर्दी, खांसी, जुकाम और बुखार आदि वायरल रोगों से पीडि़त रोगियों के कोविड टेस्ट अनिवार्य रूप से किए जा रहे है। आईजीएमसी में आपरेशन करवाने वाले मरीजों के पहले से ही कोविड टेस्ट हो रहे है, लेकिन अब सर्दी, खांसी, जुकाम औश्र बुखार आदि लक्षणों के मरीजों के लाजिमी तौर पर कोविड टेस्ट किए जा रहे है। हालांकि राज्य के छह जिलों में ही कोरोना के एक्टिव केस चल रहे है, जबकि छह जिला इससे मुक्त है। जिला शिमला में कोविड के एक्टिव मात्र तीन ही मामले है। कोरोना से निपटने के लिए जिला के अस्पतालों में पुख्ता प्रबंध किए गए है, वहीं कोविड टेस्ट को अब अनिवार्य बना दिया गया है। जानकारी के अनुसार आईजीएमसी, डीडीयू, केएनएच सहित जिला के अन्य अस्पतालों में आने वाले सर्दी-जुकाम और खांसी वाले लोगों के भी अब कोरोना टेस्ट किए जा रहे है। सरकार और स्वास्थ्य विभाग ने सर्दी-जुकाम वालों के भी कोरोना टेस्ट करने का फैसला लिया है, जिस पर जिला के अस्पतालों ने इस पर अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया है। बता दें कि अस्पतालों में बिना मास्क एंट्री नहीं दी जा रही है और आपरेशन करवाने वाले मरीजों के पहले से ही कोविड टेस्ट हो रहे हैं, लेकिन अब ओपीडी में आने वाले मरीजों के भी टेस्ट किए जा रहे है। आईजीएमसी में सबसे अधिक मेडिसिन और ईएनटी विभाग में सर्दी खांसी जुकाम बुखार के रोगी आ रहे है, जिन्हें कोविड टेस्ट करवाने की हिदायत दी जा रही है।
आईजीएमसी में आ रहे सर्दी, खांसी, बुखार और जुकाम के मरीजों के कोरोना टेस्ट करवाए जा रहे है। जिला में अभी कोविड के मात्र तीन एक्टिव केस हैं, लेकिन एहतियात के तौर पर मरीजों व आपरेशन वाले रोगियों के कोरोना टेस्ट करवाए जा रहे है डाक्टर राहुल राव, वरिष्ठ चिकित्साधीक्षक आईजीएमसी जिला अस्पताल में ओपीडी में आ रहे वायरल रोगों के मरीजों के कोविड टेस्ट किए जा रहे है, जबकि आपरेशन वाले मरीजों के पहले से ही कोविड टेस्ट हो रहे है। अस्पताल में मास्क को अनिवार्य बनाया गया है।

[covid-data]