
हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने आगामी शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए संबद्धता लेने हेतु आवेदन मांगे हैं। जो भी शिक्षण संस्थान तकनीकी विवि द्वारा संचालित कोर्सों के लिए संबद्धता लेना चाहता है या जारी रखना चाहता है, वह 10 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं। संबद्धता से संबंधित पूरा ब्यौरा तकनीकी विवि की वेबसाइट पर उपलब्ध है। तकनीकी विवि के अधिष्ठाता शैक्षणिक प्रो जयदेव ने कहा कि आगामी शैक्षणिक सत्र के लिए बीसीए, बीबीए, बीएससी एचएमसीटी, एमबीए, एमसीए, बी आर्क, बी फार्मेसी, एम फार्मेसी, बीटेक और एमटेक के कोर्स के लिए संबद्धता प्रक्रिया प्रस्तावित है। जिसके लिए प्रदेश के सरकारी और निजी शिक्षण संस्थान आवेदन कर सकते हैं।