
हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- विधानसभा क्षेत्र हमीरपुर के विधायक आशीष शर्मा ने बुधवार को विधानसभा सत्र के दौरान पद व गोपनीयता की शपथ ग्रहण की। प्रोटेम स्पीकर चंद्र कुमार ने उन्हें शपथ दिलाई।
शपथ के बाद नवनियुक्त विधायक ने कहा कि जनता की उम्मीदों के अनुसार अब विधानसभा क्षेत्र में कार्य किया जाएगा। मुख्यमंत्री जिला से हैं और उन्हें हमीरपुर विधानसभा समेत पूरे जिला की समस्याओं व लोगों की जरूरतों का पता है। इसलिए सरकार के साथ मिलकर विधानसभा क्षेत्र का विकास कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमीरपुर की जनता के आशीर्वाद के चलते ही वह विधानसभा पहुंचे हैं जिसके लिए वे तमाम जनता के आभारी हैं। जल्द ही लोगों के बीच में पहुंचकर विकास कार्यों को गति दी जाएगी।