Search
Close this search box.

मास्टर एथलेटिक्स एसोसिएशन 8 जनवरी को करेगी राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन।

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- हिमाचल प्रदेश मास्टर्स एथलेटिक्स के अध्यक्ष रिपुदमन कौशिक ने बताया कि 8 जनवरी को हिमाचल के मास्टर्स एथलीट] हमीरपुर के अणु] सिंथेटिक ट्रैक पर जुटेंगे और नए साल का स्वागत 43वीं राज्य स्तरीय मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाग लेकर करेंगे। मास्टर्स एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया एकमात्र फेडरेशन है जो की एशियन मास्टर्स एथलेटिक्स और अंतर्राष्ट्रीय मास्टर्स एथलेटिक्स से मान्यता प्राप्त है व 30 से अधिक आयु के खिलाड़ियों को पिछले 45 वर्षों से खेलने के अवसर प्रदान कर रहा है, जिससे प्रदेश के हर क्षेत्र के मास्टर्स खिलाड़ियों को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिल सके। इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के विजेताओं को राष्ट्रीय मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप जो की 14 -19 फरवरी, 2023 को साल्ट लेक स्टेडियम] कोलकाता]पश्चिमी बंगाल] में आयोजित की जा रही है में हिमाचल का नेतृत्व करने का अवसर प्राप्त होगा।
हमीरपुर मास्टर्स एथलेटिक्स द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में महिलाओं व पुरुषों के 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर] 1500 मीटर] 5000 मीटर व लॉन्ग जम्प] ट्रिपल जम्प] डिस्कस थ्रो] शॉट पुट व जैवलिन थ्रो के इवेंट्स होंगे। मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप एक ओपन श्रेणी की प्रतियोगिता है] जिसमें हिमाचल के 30 से 100 आयु तक के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं] प्रतिभागी खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र व पदक प्रदान किए जाएंगे।
हिमाचल प्रदेश के मास्टर्स एथलीट द्वारिका ठाकुर] सुरेंद्र सिंह व राजकुमार राणा ने कुआलालम्पुर अंतरराष्ट्रीय मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप] जोकि 3 से 4 दिसंबर 2022] को कुआलालम्पुर – मलेशिया में आयोजित की गयी थी। इस प्रतिष्ठित चैंपियनशिप में हिमाचल के एथलीटों ने भारत के लिए 8 पदक जीते हैं। इन मास्टर्स खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है] 43वीं राज्य स्तरीय हिमाचल प्रदेश मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में इन सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा। ज्ञात रहे की हिमाचल प्रदेश के तीनों एथलीटों ने 2023 की पोलैंड में होने वाली वर्ल्ड इंडोर चैंपियनशिप के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है।
हिमाचल प्रदेश मास्टर्स एथलेटिक्स के सचिव भीष्म चौहान ने बताया प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश के किसी भी जिले से खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। अगले साल ‘तोरन, पोलैंड’ में मार्च 2023 में होने वाली वर्ल्ड इंडोर मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप व एशियन मास्टर्स मैराथन जो कि मार्च 2023 में बैंगलोर] भारत में आयोजित की जानी हैं] इन दोनों में चयन के लिए खिलाड़ियों को इस प्रतियोगिता में भाग लेना आवश्यक है। प्रतियोगिता में हिमाचल के मास्टर्स एथलीट्स उच्च स्तर का प्रदर्शन करें व प्रदेश का मान बढ़ायें ऐसा हमारा प्रयास है।
•  प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए खिलाड़ी ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म भर कर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
•  आपको ऑनलाइन (निःशुल्क] पंजीकरण फॉर्म  भर कर अपना रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है।
•  7 जनवरी को अणु स्टेडियम, हमीरपुर में दोपहर 1 बजे से 8 जनवरी प्रातः 10 बजे तक एंट्री फीस जमा करवा कर बिब नंबर व इवेंट लिस्ट प्राप्त करें।
•  8 जनवरी प्रातः 10 बजे से प्रतियोगिता आरम्भ होगी। इस अवसर पर फैडरेशन के सदस्य डाॅ सुशील शर्मा व नितिन डोगरा भी उपस्थित थे।
[covid-data]