हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- इंस्पायर मानक अवॉर्ड प्रतियोगिता राज्यस्तरीय हमीरपुर जिला के भोरंज उपमंडल के कैरियर प्वांईट विद्यालय में शुरू हुए, जिसमें प्रदेश भर से चयनित 63 छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं। बच्चों द्वारा इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के विज्ञान माॅडल्स का प्रदर्शन किया गया, जिसमें पर्यावरण बचाने, सौर उर्जा तथा जल सम्वर्धन, स्वच्छता आदि से सम्बंधित प्रौजैक्ट प्रस्तुत किए गए। इसके साथ ही छात्रो द्वारा बढ रही ट्रैफिक समस्या के निवारण के लिए भी प्र्रोजैक्ट प्रस्तुत किए गए।
इस सम्दर्भ में स्टेट नोडल ऑफिसर डॉक्टर नीलम शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 63 बच्चे भाग ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि नेशनल इनोवेशन फांउडेशन गुजरात द्वारा प्रदेश भर के विभिन्न जिलों के 711 बच्चों को मनोनीत किया गया था। उन्होंने बताया कि उनमें से 63 बच्चे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चुने गए हैं तथा इनमें से 10 प्रतिशत बच्चे राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए चयनित किए जाएंगे।