हमीरपुर के अधिकांश शौचालयों की नहीं हो रही है सफाई, दि हमीरपुर उपभोक्ता संरक्षण संगठन के अध्यक्ष पुरुषोत्तम कालिया ने नगर परिषद हमीरपुर के कार्यकारी अधिकारी अक्षित गुप्ता के सामने उठाया मुद्दा।

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-  दि हमीरपुर उपभोक्ता संरक्षण संगठन जिला हमीरपुर का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष पुरुषोत्तम कालिया की अध्यक्षता में नगर परिषद हमीरपुर के कार्यकारी अधिकारी अक्षित गुप्ता से गुरुवार को मिला। जिसमें मांग उठाई है कि हमीरपुर के अधिकांश शौचालयों की सफाई नहीं हो रही है, जिससे सभी शौचालयों में प्राय: बदबू आती रहती है। इसके अतिरिक्त राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल हमीरपुर के सामने बनी वर्षाशालिका एवं शौचालय की बहुत खराब हालत है। इसके अलावा गांधी चौक से भोटा चौक तक कोई भी ऐसा स्थान नहीं है जहां शहर के वरिष्ठ नागरिक या शहर के सभ्य नागरिक थोड़ी देर आराम कर सकें। इस संबंध में नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी ने शीघ्र कार्यवाही करने की मांग की है, जिसे उक्त अधिकारी ने शीघ्र कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है। शिष्टाचार मंडल में महासचिव मनोहर लाल कानूनगो, उपाध्यक्ष अजय शर्मा व विवेकानंद शर्मा मौजूद रहे।

[covid-data]