Search
Close this search box.

नर्सिंग अधिकारी के 1564 पदों पर निकली भर्ती, जानें कैसे करें आवेदन।

देहरादून/विवेकानंद वशिष्ठ :-  स्वास्थ्य विभाग से नर्सिंग भर्ती को लेकर जुड़ी बड़ी ख़बर सामने आई हैं। आपको बता दें कि उत्तराखण्ड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने नर्सिंग अधिकारी के रिक्त 1564 पदों के लिए विज्ञप्ति जारी कर दी है। चयन का मानदंड वर्षवार योग्यता क्रम है।

इस संबंध में चयन बोर्ड के अध्यक्ष डा. डीएस रावत ने बताया कि नर्सिंग अधिकारी के 80 प्रतिशत पद महिला उम्मीदवारों और 20 प्रतिशत पद पुरुष उम्मीदवारों से भरे जाएंगे। कुल उपलब्ध रिक्त पदों में से 70 प्रतिशत पद नर्सिंग में डिप्लोमाधारक उम्मीदवारों और 30 प्रतिशत पद नर्सिंग में डिग्रीधारक उम्मीदवारों से बनी मेरिट के आधार पर भरे जाएंगे। अभ्यर्थी के डिप्लोमा/डिग्री में कुल प्राप्त अंकों के प्रतिशत के आधार पर चयन सूची बनाई जाएगी। यदि दो या अधिक अभ्यर्थी समान अंक प्राप्त करते हैं तो जिसकी जन्मतिथि पहले होगी, उसका नाम योग्यता क्रम में पहले रखा जाएगा।

प्रादेशिक सेना में कम से कम दो वर्ष की सेवा, राष्ट्रीय कैडेट कोर का बी या सी प्रमाण पत्र अधिमानी अर्हता है।बोर्ड के अध्यक्ष डॉ.डीएस रावत ने बताया कि नर्सिंग अधिकारी पदों की भर्ती के लिए बोर्ड तैयार है। 3 जनवरी को बोर्ड की ओर से विज्ञप्ति जारी कर आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। विभाग के संशोधित प्रस्ताव में रोस्टर संबंधित खामियों को ठीक किया गया है। बोर्ड का प्रयास रहेगा कि जल्द भर्ती प्रक्रिया पूरी कर चयनित अभ्यर्थियों की सूची विभाग को भेजी जाएगी। उन्होंने बताया कि सरकार ने नर्सिंग भर्ती सेवा नियमावली में संशोधन किया है।

इसके आधार पर नर्सिंग पदों की भर्ती की जाएगी। इसमें लिखित परीक्षा नहीं कराई जाएगी। वर्षवार मेरिट के आधार पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। महत्वपूर्ण तिथियां ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि- 12 जनवरी ऑनलाइन आवेदन भरने, शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि- एक फरवरी (शाम पांच बजे तक) आवेदन शुल्क सामान्य व अन्य पिछड़ा वर्ग- 300 रुपये एससी-एसटी, दिव्यांग व ईडब्लूएस- 150 रुपये

 

[covid-data]