हिमाचल में मंत्री पदों के लिए लॉबिंग शुरू, कई विधायक शुक्ला, खड़गे और गांधी परिवार से बना रहे संपर्क, जानें कौन रेस में आगे।

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे की घोषणा को एक महीने का समय पूरा होने वाला है. विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को आ गए थे, लेकिन अब तक हिमाचल प्रदेश के मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हो सका है. 11 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर सुखविंदर सिंह सुक्खू और उप मुख्यमंत्री के तौर पर मुकेश अग्निहोत्री ने शपथ ली. तब से लेकर अब तक मंत्रिमंडल विस्तार का इंतजार किया जा रहा है.

विधायकों की धुकधुकी बढ़ी……

पहले मंत्रिमंडल विस्तार दिसंबर महीने के अंत तक होना था, लेकिन नेताओं की एडजस्टमेंट न हो पाने की वजह से विस्तार लगातार टलता जा रहा है. हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार को मंत्री पद पर चेहरे तय करने में खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हालात यह हैं कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को विधानसभा सत्र के बीच से ही दिल्ली के लिए रवाना होना पड़ा. मुख्यमंत्री अब तक दिल्ली में ही है. वह आलाकमान के साथ मुलाकात कर मंत्रिमंडल के नाम फाइनल करने में लगे हुए हैं. इस बीच हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में चर्चा का बाजार भी गर्म है. इन चर्चा के बाजारों ने विधायकों की भी धुकधुकी बढ़ा रखी है।

सूत्रों के हवाले से छनकर आने वाली खबरों में कभी किसी विधायक का नाम आगे आ जाता है, तो कभी कोई विधायक मंत्री पद की रेस में पिछड़ जाता है. आगे-पीछे होने की इस रेस में विधायक भी खासे चिंतित हैं. समर्थकों ने भी मंत्री पद के दावेदारों के घर पर डेरा जमाया हुआ है. फिलहाल नेता, समर्थकों और प्रदेश की जनता को मंत्रिमंडल विस्तार का इंतजार है.

मंत्री पद के लिए जोरों पर लॉबिंग……

दरअसल, हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और आलाकमान के सामने क्षेत्रीय और जातीय समीकरण साधने की बड़ी चुनौती है. हिमाचल प्रदेश विधानसभा में कांग्रेस के 40 विधायक जीतकर पहुंचे हैं. इस बार जीतकर विधानसभा की चौखट पर पहुंचने वाले विधायकों में कद्दावर नेताओं की संख्या भी बड़ी है. ऐसे में हर नेता अपनी एडजस्टमेंट मंत्री के तौर पर करवाना चाह रहा है. इसके लिए नेता मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से नजदीकी की के साथ आलाकमान के पास भी लॉबिंग करने में जुटे हुए हैं. कोई गांधी परिवार तो कोई मल्लिकार्जुन खरगे और शुक्ला के पास लॉबिंग करने में लगा है।

यह हैं मंत्रिमंडल के संभावित नाम……

प्रदेश भर की जनता को हिमाचल मंत्रिमंडल के विस्तार का इंतजार है. फिलहाल मंत्रिमंडल में चंद्र कुमार, सुधीर शर्मा, धनीराम शांडिल, हर्षवर्धन चौहान, विक्रमादित्य सिंह, अनिरुद्ध सिंह, राजेश धर्मानी, सुंदर सिंह ठाकुर और जगत सिंह नेगी का नाम तय माना जा रहा है।

खबर यह भी है कि……

सरकार रविवार के दिन हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल का विस्तार कर सकती है. इसी दिन मंत्रियों की शपथ भी करवाई जा सकती है. यदि रविवार तक शपथ नहीं हुई, तो मंत्रिमंडल विस्तार 15 जनवरी तक के लिए फिर टल जाएगा. क्योंकि प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर अपने गृह राज्य गोवा जा रहे हैं।

 

[covid-data]