ताल, महल, भ्याड़ और अन्य गांवों में 10 को बंद रहेगी बिजली

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-  विद्युत उपमंडल लंबलू के सहायक अभियंता निखिल ठाकुर ने बताया कि 11 केवी भोरंज एक्सप्रेस फीडर पर विद्युत लाइनों की मरम्मत एवं आवश्यक रखरखाव कार्य के कारण 10 जनवरी को गांव तत्तापानी, अमनेड़, राहजोल, ताल, बुमाना, भ्याड़, साहनवीं, दयोट, महल, पंतेड़ी और साथ लगते गांवों में सुबह 9:30 से सायं 5 बजे तक बिजली बंद रहेगी। उन्होंने बताया कि 10 जनवरी को मौसम खराब होने की स्थिति में यह कार्य बाद में किया जाएगा।

[covid-data]