Add a subheading_20250325_191943_0000

घर से थोड़ी दूर खड़ी की थी बाइक, किसी ने लगा दी आग।

बिलासपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-  जिला बिलासपुर के भराड़ी थाना के तहत आते हम्बोट गांव में सड़क किनारे खड़ी बाइक को शरारती तत्वों ने आग लगा दी।

जानकारी के अनुसार हम्बोट गांव के सेवानिवृत्त अध्यापक प्रकाश चंद का घर सड़क से थोड़ा दूर है। घर तक सड़क न होने के चलते वह अक्सर अपनी बाइक को मुख्य सड़क के नजदीक बने बारातघर के आंगन में खड़ी करते हैं। बीते कल भी उन्होंने दो बजे के करीब अपनी बाइक बारातघर के आंगन में खड़ी की हुई थी। थोड़ी देर बाद उन्हें फ़ोन आया कि उनकी बाइक को किसी ने आग लगा दी है।

इसके बाद वह तुरंत मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन बाइक बुरी तरह जल चुकी थी। उधर, भराड़ी थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि बाइक मालिक की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

[covid-data]