Search
Close this search box.

प्रयास संस्था की अस्पताल सेवा ने की लोगों के स्वास्थ्य की जांच, जिला हमीरपुर मे 109 लोगों का स्वास्थ्य जांचा।

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- प्रयास संस्था के मार्गदर्शन मे साँसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा की अस्पताल टीम ने हमीरपुर व सुजानपुर मे स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया |
हमीरपुर टीम (पूजा,प्रवीण,रवि) ने हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के गाँव मैड, ग्राम पंचायत पांडवी में जनता के स्वास्थ्य की जांच के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया | इस स्वास्थ्य शिविर मे बजुर्गों, महिलाओ व बच्चों के स्वास्थ्य की सामान्य जांच करते हुए टीम ने रक्तजांच भी की एवं रोगियों को उचित उपचार सलाह देते हुए दवाइयों का वितरण भी निशुल्क किया | इस शिविर मे लगभग 66 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई व 38 लोगों ने रक्तजांच करवाई |
सुजानपुर टीम (सावी,प्रीयणशु,सुदेश,नवीन) ने अस्पताल हर घर, हर द्वार कार्यक्रम के तहत बजुर्गों, महिलाओ, बच्चों की स्वास्थ्य जांच के लिए सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के गाँव छौँटी ग्राम पंचायत जोल लाबंरी मे डॉ पंकज के नेतृत्व में जनता के स्वास्थ्य की जांच की, उपयुक्त उपचार एवं दवाईयों का नि:शुल्क वितरण भी किया । इस शिविर मे लगभग 43 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई व 16 लोगों ने रक्तजांच करवाई |
स्थानीय लोगों ने कहा की एक तरह जहा सर्दी का प्रकोप बढ़ रहा है बही दूसरी तरफ वर्षा न होने से शुष्क ठंड पड़ रही है जिससे खाँसी, जुखाम के साथ साथ अन्य बीमारियों से जनता ग्रसित हो रही है | जनता को इन बीमारियों से राहत प्रदान करने के उदेश्य से घर द्वार पर निशुल्क स्वास्थ्य सुविधाओ को उपलबद्ध करवाने का जो कार्य केंद्रीय मंत्री के मार्गदर्शन मे संस्था कर रही है बो बहुत ही सराहनिए है |
इन स्वास्थ्य शिविरो  मे बजुर्गों, महिलाओ व बच्चों के स्वास्थ्य की सामान्य जांच करते हुए टीम ने रक्तजांच भी की एवं रोगियों को उचित उपचार सलाह देते हुए दवाइयों का वितरण भी निशुल्क किया | इस शिविर मे लगभग 109 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई व 54 लोगों ने रक्तजांच करवाई | जिनमे 21 लोगों को उच्च रक्तचाप, 09 लोगों को मधुमेह, 21  मे हड़ियों से संबंधित रोगों की शिकायत पाई गई व 58 लोग अन्य बीमारियों से ग्रसित पाए गए |
हमीरपुर एवं सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र मे स्वास्थ्य शिविर लगाने पर स्थानीय जनता ने स्वास्थ्य टीम का स्वागत किया एवं प्रयास संस्था के पदाधिकारियों व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का आभार व्यक्त किया |
[covid-data]