हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ:- नेशनल प्रोफेशनल स्टैंडर्ड फार टीचर विषय पर राज राजेश्वरी शिक्षा महाविद्यालय भोटा में एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार आयोजित किया गया। इस सेमिनार के उद्घाटन मौके पर मुख्यातिथि हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के सदस्य डा. नैन सिंह रहे, जबकि समापन अवसर पर पुलिस अधीक्षक हमीरपुर डा. आकृति शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
मुख्य वक्ताओं में चौधरी रणवीर सिंह विश्वविद्यालय, जींद (हरियाणा) के प्रोफेसर डा. संदीप बेरबाल रहे, जबकि रिसोर्स पर्सन केंद्रीय विश्वविद्यालय जम्मू के डा. अमन शर्मा तथा हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला स्थित शिक्षा विभाग के डा. युद्धवीर सिंह रहे। इस सेमिनार में शिक्षा महाविद्यालय त्रिशा की प्रिंसिपल डा. जयश्री सांमत्रे, डीडीएम साई के प्राचार्य डा. ओम प्रकाश भारद्वाज, कारगिल केंद्रीय विश्वविद्यालय शिक्षा विभाग के डा. संजय, महाराज लक्षमण सेन मैमोरियल कॉलेज सुंदरनगर के डा. देवेंद्र कुमार शर्मा ने भी भाग लिया।
सभी ने शिक्षकों के लिए राष्ट्रीय व्यवसायिक मानक के मसौदे पर सुझाव रखे और कहा कि एनपीएसटी करियर के विभिन्न स्तरों पर शिक्षकों की विशेषताओं को निर्धारित करने में मदद करेगा। इसके अलावा यह सभी शिक्षकों की तैयारी, अभ्यास और प्रदर्शन में सुधार के प्रयासों पर केंद्रित है। इस सेमिनार में 52 शोध पत्र प्रस्तुत किए गए। इस उपलक्ष्य पर कॉलेज प्राचार्य डा. राज कुमार धीमान ने सभी का स्वागत किया। इस दौरान राज राजेश्वरी एजुकेशनल कमेटी के चेयरमैन मनजीत सिंह, सचिव कुलबीर सिंह, कमेटी सदस्य इंदे्रश कुमारी, कॉलेज के स्टॉफ तथा सभी छात्र उपस्थित रहे।