द मैग्नेट पब्लिक स्कूल हमीरपुर में धूमधाम से मनाया गया पारितोषिक वितरण समारोह।

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- द मैग्नेट पब्लिक स्कूल हमीरपुर में मंगलवार को नवमी कक्षा से बारहवीं कक्षा तक वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। इस क्रार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में इंटर नेशनल एथलेटिक्स कोच श्री भूपेन्द्र सिंह रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वन्दना से हुआ। कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया। नवमी कक्षा के बच्चों ने जय हो, नयनों वाले ने गाने पर डांस किया, दसवीं कक्षा के बच्चों ने पहाड़ी नाटी, पंजाबी डांस, ग्याहरवीं कक्षा के बच्चों ने गिद्दा, लेजी डांस, और बारहवीं कक्षा के बच्चों ने झांसी की रानी एकांकी और भांगडा करके सबका मन मोह लिया। मुख्यातिथि भूपेन्द्र सिंह ने अपने भाषण में बच्चों के उत्साह और उत्तम प्रदर्शन की सराहना की। उन्होंने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी भाग लेना चाहिए जिससे बच्चों का शारीारिक और मानसिक विकास होता है। इसके उपरान्त विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अरूण कुमार चौहान ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। प्रधानाचार्य ने कहा कि यह कार्यक्रम बच्चों का अपना होता है इसमें बच्चों को मंच पर आने का मौका मिलता है तथा अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर भी मिलता है। बच्चे साल भर इस कार्यक्रम का इंतजार करते हैं। प्रधानाचार्य ने अध्यापकों, बच्चों, अभिभावकों व मुख्य अतिथि का अभिवादन भी किया। अंत में प्रधानाचार्य अरूण कुमार चौहान ने कहा कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मैं सबका दिल से आभार व्यक्त करता हूँ।
[covid-data]