ब्लू स्टार में अध्यापक अभिभावक मीटिंग में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए किया गया मंथन

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- प्रदेश के प्रतिष्ठित व अग्रणी ब्लू स्टार सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल मेंPTM मीटिंग में कक्षा एलकेजी से आठवीं तक FA -4 व कक्षा नौवीं से 12वीं प्री बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम घोषित किया गया | वर्तमान सत्र की अंतिम पीटीएम मीटिंग में अध्यापकों व अभिभावकों ने बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए मिलकर मंथन किया | स्कूल प्रधानाचार्या डॉ सुमन लता जी ने बच्चों के अभिभावकों से बातचीत की व उनका स्कूल में आने पर अभिनंदन किया| उन्होंने कहा कि बच्चों के  भविष्य को संवारने के लिए समय-समय पर अध्यापकों व अभिभावकों का मिलते रहना आवश्यक है ताकि बच्चों कीरिपोर्ट अभिभावकों को दी जाए व जो कमियां रह रही हो उसे दूर करने का प्रयास किया जाए|

[covid-data]