
हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- नगर परिषद हमीरपुर को नगर निगम बनाने के लिए कवायद शुरू हो गई है। नगर निगम हमीरपुर के गठन में जिला मुख्यालय हमीरपुर से सटी सोलह पंचायतों के 90 राजस्व गांव शामिल करने की योजना है। जिला प्रशासन हमीरपुर में सरकार के निर्देशों पर नगर निगम हमीरपुर का खाका तैयार कर लिया है। पिछले दिनों जिला प्रशासन को यह निर्देश प्राप्त हुए थे जिसके बाद एसडीएम हमीरपुर ने नगर परिषद हमीरपुर के साथ मिलकर नगर निगम के गठन का ड्राफ्ट तैयार किया है। इस ड्राफ्ट में हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के साथ ही सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की पंचायतों को भी शामिल किया गया है।
हमीरपुर नगर परिषद को नगर निगम में तबदील करने के लिए सरकार द्वारा जारी किए गए आदेशों को अम्लीजामा पहनाने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा मुहीम तेज कर दी गई हैं। नगर निगम के लिए अनिवार्य शर्तों को पूरा करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सर्वेक्षण शुरू कर दिया गया है। दो से 3 दिन के भीतर जिला प्रशासन की तरफ से नगर निगम का यह ड्राफ्ट सरकार को सौंपा जाएगा। नगर परिषद हमीरपुर में 11 वार्ड में शामिल है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विपक्ष में रहते हुए भी हमीरपुर नगर परिषद को नगर निगम में बदलने की मांग की थी। अब नई सरकार के गठन के बाद हमीरपुर नगर परिषद को नगर निगम में बदले जाने की मुहीम तेज हो गई है।
ये पंचायतें होंगी शामिल
हमीरपुर की साथ लगती पंचायतों अनुकलां, बरोहा, एनआईटी हमीरपुर, बजूरी, धलोट, बस्सी झनियारा, बरोहा, डुघा पंचायत के सभी वार्ड नगर निगम में शामिल किए जाएंगे जबकि
नेरी, मौंहीं, मटटनसिद्ध, सराहकड़, भर्नांग, आदि कई पंचायतों को इसमें शामिल किया जा रहा हैं। इसके साथ ही नगर परिषद की आय-व्यय का अनिवार्य शर्त को पूरा कर रहा हैं। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुख्खु ने विपक्ष में रहते हुए भी हमीरपुर नगर परिषद को नगर निगम में बदलने की मांग की थी। अब नई सरकार के गठन पर हमीरपुर नगर परिषद को नगर निगम में बदले जाने की मुहीम तेज हो गई है।
नगर निगम बनने के लिए क्या है मानक
नगर निगम के गठन के लिए शहर की आबादी 40 हज़ार जरुरी है। हमीरपुर शहर की आबादी नगर परिषद के पदाधिकारियों के मुताबिक 35 हज़ार के लगभग है जबकि 2011 की मतगणना के मुताबिक यह आबादी 17000 के लगभग है। आमदनी के लिहाज से देखा जाए तो नगर निगम के गठन के लिए 2 करोड के लगभग सालाना कमाई होना जरूरी है जबकि नगर परिषद हमीरपुर की हाउस टैक्स की डिमांड ही डेढ़ करोड़ से अधिक है। ऐसे में नगर निगम गठन के लिए नगर परिषद हमीरपुर मानकों में फिलहाल खरा नजर आ रहा है।
शहर की आबादी 35000 के लगभग: मनोज कुमार मिन्हास
नगर परिषद हमीरपुर के अध्यक्ष मनोज कुमार मिन्हास ने बताया कि शहर की आबादी 35000 के लगभग हो गई है हालांकि सरकारी आंकड़ों में 2011 की मतगणना के अनुसार यह आबादी कम है लेकिन अब शहर की आबादी बढ़ गई है। ऐसे में सरकार को इस विषय पर पत्राचार किया गया है और नगर निगम बनाने की मांग भी उठाई गई है।
सरकार के दिशा-निर्देशों पर रिपोर्ट तैयार
एसडीएम मनीष कुमार सोनी ने बताया कि नगर निगम के लिए जरूरी शर्ताें को पूरा करने के लिए टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के अंतर्गत आनी वाली सभी पंचायतों को सर्वे में शामिल किया गया है तथा इसमें आय की शर्त को भी पूरा कर लिया गया हैं। उन्होंने कहा कि सरकार के दिशा-निर्देश के अनुसार रिर्पोट तैयार कर उपायुक्त के माध्यम से सरकार को सौंप दी जाएगी।