
हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- सुपर मैग्नेट स्कूल प्रताप नगर का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़ी धूम धाम से टाउन हॉल हमीरपुर में आयोजित किया गया जिसमे उपनिदेशक उच्च शिक्षा हमीरपुर बी.डी. शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।

इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन शगुन दत्त ने सुपर मैग्नेट ग्रुप द्वारा संचालित विभिन्न उपक्रमों पर प्रकाश डाला और कोरोना काल में उभरी शिक्षा की चुनौतियों और उसके समाधान पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य वाटिका वार्षिक रिपोर्ट से संस्थान की उपलब्धियों के बारे में बताया। मुख्यातिथि ने बच्चों को अनुशासन में रहने के लिए प्रेरित किया। उनके द्वारा इस अवसर पर बच्चों को पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर स्कूल की छात्रा निधि डोगरा द्वारा योग के विभिन्न आसनों पर प्रस्तुति दी गई जिसकी सभी ने जमकर सराहना की। बच्चों द्वारा हर हर शंभु, नाटी, गिद्दा, लोकनृत्य की बेहतरीन प्रस्तुति दी गई।

स्कूल के निदेशक अमित कपिल ने बताया कि इस अवसर पर सभी अतिथियों के लिए धाम का भी आयोजन किया गया।

इस अवसर पर स्कूल की निदेशक मीना शर्मा, संदीप शर्मा, कांता कपिल,सेवानिवृत संयुक्त निदेशक के डी शर्मा, हेडमिस्ट्रेस शिशु बाला, प्रबंध समिति से विनय सूद, आकांक्षा, स्टाफ सदस्य किरण बाला, किरण चौहान, समीक्षा, पूनम वर्मा, रश्मि, मधु, सरिता, गोल्डी चौहान, निधि, रजनी, पंकज जसवाल, डिंपल बाला, नेहा, दीक्षा, रेखा, सुधा, वीनू, आशा, मोनिका, ऋतु, परती आदि उपस्थित रहे।