
मंडी/विवेकानंद वशिष्ठ :- हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के दायरे में आने वाले पुलिस थाना पुलिस थाना बीएसएल कॉलोनी के तहत झूंगी में वेटरनरी फार्मासिस्ट ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। उधर पुलिस को हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई। और मृतक व्यक्ति के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस थाना कॉलोनी की टीम को मंगलवार सुबह 10:45 पर सूचना मिली की 40 वर्षीय ध्यान सिंह पुत्र गौरीदत्त गांव खलौहट डाकघर ब्रोहकडी जिला मंडी ने पशु चिकित्सालय झूंगी ने फंदा लगाकर जान दे दी है।
वहीं, मौके पर पहुंची बीएसएल पुलिस ने शव को कब्जे में ले मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि मृतक पशुपालन विभाग में वेटरनरी फार्मासिस्ट के पद पर कार्यरत था। ध्यान सिंह ने यह खौफनाक कदम क्यों उठाया इसको लेकर पुलिस जांच कर रही है। वही मृतक अपने पीछे दो बेटियां, एक बेटा और पत्नी छोड़ गया है। डीएसपी दिनेश कुमार ने मामले की पुष्टि की है।