सुक्खू सरकार की पहली केबिनेट मीटिंग 13 जनवरी को होगी शिमला में

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- हिमाचल की नवनिर्वाचित सुक्खू सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार होने के बाद अब कैबिनेट बैठक को लेकर भी जनता का इंतज़ार खत्म हो गया है।

लोहड़ी पर कर्मचारियों को मिल सकता है उपवास का तोहफा

हिमाचल सरकार की पहली फुल कैबिनेट की बैठक 13 जनवरी को दोपहर 12 बजे सचिवालय में होगी। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में इस बैठक में नवनियुक्त सभी 7 मंत्री भाग लेंगे।

सबसे अधिक ओपीएस बहाली का इंतज़ार कर रहे कर्मचारियों की धुकधुकी बढ़ गई है। ऐसे में जब उन्हें पहली कैबिनेट में ओपीएस बहाल होने की पूरी उम्मीद है।

इसके अतिरिक्त कांग्रेस सरकार की 10 गारंटी पर भी सभी की नज़रें है।

सरकार बनते ही फैसला किया गया था कि पहली बैठक में ओपीएस भली का निर्णय किया जाएगा। अब बैठक तय हो चुकी है तो प्रदेश के सभी कर्मचारियों को लोहड़ी का तोहफा मिलने वाला है।

साथ ही महिलाओं को 1500 रुपये प्रतिमाह और बेरोजगार युवाओं को रोजगार के द्वार खुलने की भी पूरी सम्भवना है।

 

 

[covid-data]