पूर्व विधायक कुलदीप सिंह पठानिया को कांगड़ा बैंक का चेयरमैन बनाए जाने पर हमीरपुर में जश्न का माहौल

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- पूर्व विधायक कुलदीप सिंह पठानिया को कांगड़ा बैंक का चेयरमैन बनाए जाने पर हमीरपुर में जश्न का माहौल उनके विधायक कुलदीप सिंह के समर्थकों ने हमीरपुर में खूब जश्न मनाया उनके समर्थकों ने इस मौके पर पटाखे भी चलाई।

लोगों  ने मिठाईयां बंटी मिठाईयां बंटी ऐसे जश्न का माहौल हमीरपुर शहर के विभिन्न स्थानों में देखने को मिला ।

हमीरपुर जिला के साथ लगते लुगान मैं जशन मनाए जान वाले लोगों में राजेश पठानिया, दिलीप सिंह, सुरेश कुमार, प्रीतम चंद, अजय कुमार, विनय कुमार, राजेश कुमार,शुभम, दलेर चंद शर्मा वह कानूनगो आदि लोगों उपस्थित थे।

[covid-data]