भारतीय संस्कृति व दर्शन की सुगंध से विश्व को पुलकित किया स्वामी विवेकानंद ने : नरेंद्र अत्री

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र अत्री ने स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य पर आयोजित युवा दिवस कार्यक्रम में युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद ने भारतीय संस्कृति व दर्शन की सुगंध को पूरे विश्व भर में पुलकित किया। नरेंद्र अत्री ने कहा कि आध्यात्मिक गुरु स्वामी विवेकानंद की आज जयंती है। स्वामी विवेकानंद युवाओं के लिए प्रेरणा है। इसलिए स्वामी विवेकानंद की जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के तौर पर भारत में मनाया जाता है।
हमीरपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा युवा दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बोले हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय  छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष
 इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्र पूर्व कार्यकर्ता व समाजसेवी विजय बहल , विशिष्ट अतिथि रमन कुमार मौजूद रहे। अत्री ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा  कि विवेकानंद का असली नाम नरेंद्रनाथ था और वे माता के धार्मिक विचारों से  काफी प्रभावित थे।
इसलिए 25 वर्ष की आयु में सांसारिक मोह माया को छोड़कर उन्होंने संन्यास ले लिया और विवेकानंद बन गए। नरेंद अत्री ने उनके जीवन के बारे में बताते हुए कहा कि अमेरिका में धर्म संसद का आयोजन हुआ तो स्वामी विवेकानंद ने भारतीय सनातन धर्म का प्रतिनिधित्व करते हुए जिस सरल तरीके से विश्व को भारत की संस्कृति व दर्शन से रूबरू करवाया उससे सभागार में बैठा प्रत्येक प्रतिनिधि खासा प्रभावित हुआ ।उनके ओजस्वी भाषण को सुनकर लगभग दो मिनट तक आर्ट इंस्टीट्यूट ऑफ शिकागो तालियों से गूंजता रहा। अत्री ने युवाओं से आह्वान किया कि वे  स्वामी विवेकानंद के विचारों को सफलता के मूलमंत्र के तौर पर अपने जीवन में उतार कर जीवन मे आगे बढ़ें। गौतम ग्रुप ऑफ कॉलेज में आयोजिय इस युवा दिवस  कार्यकम के दौरान युवाओं ने #रक्तदान भी किया।
कार्यक्रम में समाजसेवी और व्यवसायी विजय बहल बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहे। इस मौके पर बतौर विशिष्ट अतिथि पूर्व में राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर में केंद्रीय छात्रसंघ अध्यक्ष रहे रमनीक कुमार , कार्यक्रम संयोजक हेमा मल्होत्रा सुमित विद्यार्थी परिषद के स्थानीय व जिला पदाधिकारी मौजूद रहे।
[covid-data]