विधायक आशीष शर्मा ने पैरा एथलेटिक मीट,क्रिकेट प्रतियोगिता, छिंज मेले वे भागवत कथा जैसे विभिन्न कार्यक्रमों में बतौर मुख्यातिथि की शिरकत।

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- विधानसभा क्षेत्र हमीरपुर के विधायक आशीष शर्मा ने शनिवार विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की। उन्होंने सबसे पहले अणु में पैरा एथलेटिक मीट के शुभारम्भ मौके पर बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।

इस मौके पर संघ के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इस मौके पर विधायक ने कहा कि विशेष खिलाड़ियों का जज्बा और इच्छाशक्ति देखकर प्रेरित हुआ हूँ। कोशिश करने वालों की हार नहीं होती… इन पंक्तियों को यह खिलाड़ी चारितार्थ कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि  विशेष खिलाड़ियों को कोई भी सुविधा की जरूरत होगी वह हमेशा सहयोग करेंगे।

उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ दी एवं कहा कि जीत हार एक सिक्के के दो पहलू हैं, सबसे जरूरी है प्रतियोगिता में भाग लेना। इस मौके पर उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया और सभी विशेष खिलाड़ियों से मिलकर उनका उत्साहवर्धन किया।

इसके बाद विधायक ने ब्राहलडी में क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ कर नारा में भागवत कथा में शिरकत की। इसके बाद विधायक शिवनगरी बालौनी में आयोजित छिंज मेले में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे।

उन्होंने कमेटी सदस्यों को सीजन की पहली छिंज के सफल आयोजन के लिए बधाई दी। विधायक ने कहा की छिंज मेले हमारी संस्कृति की पहचान है और यह आपसी तालमेल और भाईचारे को बनाए रखते हैं। इसके बाद विधायक ने क्षेत्र भर में आयोजित विवाह समारोहों में शिरकत की व बधाई दी।

[covid-data]