
हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- बड़सर विधानसभा क्षेत्र के कर्मचारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को विधायक इंद्र दत्त लखनपाल से भेंट की। इन कर्मचारियों ने ओल्ड पेंशन स्कीम को बहाल करने के लिए प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर कर्मचारियों को संबोधित करते हुए इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने ओल्ड पेंशन स्कीम को बहाल करके एक इतिहास कायम किया है। विधायक ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने कैबिनेट की पहली बैठक में ही अपने सबसे बड़े चुनावी वायदे एवं गारंटी को पूरा किया है। उन्होंने कहा कि आम लोगों को राहत प्रदान करने तथा हिमाचल के चहुमुखी विकास के लिए प्रदेश सरकार चरणबद्ध ढंग से एक के बाद एक निर्णय लेगी। इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा कि कर्मचारियों से संबंधित अन्य सभी मुद्दों का भी समाधान किया जाएगा।