Search
Close this search box.

नेपाल प्लेन क्रैश : ‘हमने लोगों को बाहर निकाला, उनकी सांसें फूल रही थीं चश्मदीद ने बताई आंखों देखी।

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- नेपाल के पोखरा में रविवार को बड़ा विमान हादसा हो गया। इसमें तीन बच्चों समेत 72 यात्री सवार थे। अधिकारियों के मुताबिक हादसे में 68 लोग मारे गए हैं। एक चश्मदीद ने बताया कि विमान हादसे के बाद स्थानीय ग्रामी दुर्घटना स्थल की ओर दौड़े लेकिन सेती नदी के तट पर एक दुर्गम भूभाग ने शुरुआती बचाव अभियान में बाधा डाली। विमान में पांच भारतीय भी थे सवार, 68 की मौत की पुष्टि अधिकारियों ने बताया कि मध्य नेपाल के शहर पोखरा में नए हवाई अड्डे पर लैंड करते समय यात्री विमान ‘यति एयरलाइंस’ दुर्घटनाग्रस्त हुआ। इसमें पांच भारतीयों समेत 72 लोग सवार थे। हादसे में कम से कम 68 लोग मारे गए। तेज आवाज सुनते ही दुर्घटनास्थल की ओर दौड़े ग्रामीण स्थानीय व्यक्ति अरुण तमू का घर विमान दुर्घटनास्थल के करीब स्थित है। वह नेपाल में हुए ताजा विमान हादसे को याद करते हुए बताया, हमने एक जोरदार धमाके की आवाज सुनी। इसके बाद जब हम घटना स्थल की ओर दौड़े। तब वहां पर केवल हम गाव के ही लोग थे। पुलिस को घटना स्थल पहुंचने में बहुत समय लगा। फिर हमने लोगों को बचाने के प्रयास शुरू किए। पानी की बाल्टियों से आग बुझाने का किया प्रयास तमू ने स्थानीय मीडिया को बताया कि उन्होंने और बाकी ग्रामीणों ने शुरुआत में पानी की बाल्टियां लाकर मलबे से लगी आग को बुझाने की कोशिश की। उन्होंने कहा, हमने 10-12 लोगों को भी बाहर निकाला, उनमें से दो की सांस फूल रही थी। उन्होने बताया कि विमान सेती नदी के दुर्गम इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हुआ, जिससे ग्रामीणों का दुर्घटनास्थल के पास जाना मुश्किल हो गया। इससे हमें बचाव के प्रयासों में बाधा आई। दुर्गम इलाके में हुआ विमान दुर्घटनाग्रस्त, नदी में बहने का था

[covid-data]