नगर परिषद हमीरपुर ने शहर व गलियों में घूम रहे आवारा कुत्तों को पकड़ने वे मौके पर ही नसबंदी का अभियान कर दिया शुरू।

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- नगर परिषद हमीरपुर ने शहर व गलियों में घूम रहे आवारा कुत्तों को पकड़ने का अभियान शुरू कर दिया है, ताकि शहर में आवारा कुत्तों की दहशत कम हो सके। पकड़े गए आवारा कुत्तों की मौके पर ही नसबंदी की जा रही है। मंगलवार को भी तीन आवारा कुत्तों की पकड़कर नसबंदी की गई है। नगर परिषद का यह अभियान अब हर हफ्ते किसी एक दिन जारी रहेगा, ताकि शहर के लोगों को आवारा कुत्तों से राहत मिल सके।
नगर परिषद हमीरपुर ने पिछले हफ्ते से आवारा कुत्तों को पकड़ने का अभियान शुरू किया है। नगर परिषद ने अपने दो-तीन कर्मचारियों को कुत्ते पकड़ने का हाल ही में बिलासपुर में प्रशिक्षण दिलवाया था। नगर परिषद सप्ताह में एक दिन मंगलवार या बुधवार को चार से पांच आवारा कुत्तों को पकड़कर उनकी नसबंदी करेगा, ताकि शहरवासियों को आवारा कुत्तों की दहशत से राहत मिल सके। शहरों व वार्डों में झुंड रहे आवारा कुत्ते शहरवासियों के लिए सिरदर्द बने हुए हैं। कुत्तों की दहशत से लोगों ने बच्चों व बुजुर्गों को घर से अकेले बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। क्योंकि यह कुत्ते बच्चों व बुजुर्गों पर हमला बोल रहे हैं।
[covid-data]