तकनीकी विविः निरीक्षण करने परीक्षा केंद्र पहुंचे कुलपति

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-  हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर के कुलपति प्रो शशि कुमार धीमान ने मंगलवार को सुबह के सत्र में चल रही स्नातक और स्नातकोत्तर कक्षाओं की परीक्षा केंद्रों पर औचक निरीक्षण किया। कुलपति ने गौतम कॉलेज ऑफ फार्मेसी हमीरपुर और तकनीकी विवि परिसर दड़ूही में स्थापित परीक्षा केंद्र पहुंचे। उन्होंने दोनों परीक्षा केंद्रों में तकनीकी विवि द्वारा संचालित परीक्षाओं की गतिविधियों का निरीक्षण किया।
[covid-data]