राजस्थान की तर्ज पर हिमाचल में ग्रामीण खेलों को दिया जाएगा बढ़ावा : विक्रमादित्य सिंह


हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ:- हमीरपुर के सर्किट हाउस में हिमाचल लोकनिर्माण विभाग के मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने पत्रकार वार्ता की

इस दौरान हमीरपुर के विधायक आशीष शर्मा, बड़सर के विधायक इंद्रदत्त लखनपाल, पूर्व राष्ट्रीय कांग्रेस महिला अध्यक्ष अनीता वर्मा, वरिष्ठ कांग्रेस प्रवक्ता प्रेम कौशल हमीरपुर कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
हिमाचल प्रदेश की ग्रामीण सड़कों का किया जाएगा सुदृढ़ीकरण
इस दौरान पत्रकारों ने हिमाचल प्रदेश की ग्रामीण सड़कों की दैनिक स्थिति के सवाल पर विक्रमादित्य ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में सड़कों की हालत का सुदृढ़ीकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में ग्रामीण सड़कों की हालत काफी दयनीय है उन सड़कों की हालत में सुधार किया जाएगा। ताकि लोगों को बेहतरीन सड़क सुविधाएं मिल सके।
2017 में भाजपा द्वारा 69 नेशनल हाईवे बनाने के सवाल पर विक्रमादित्य सिंह ने कहा नहीं हो पाई है अभी तक डीपीआर तैयार
वहीं इस दौरान भाजपा द्वारा 2017 में 69 नेशनल हाईवे बनाने के सवाल को लेकर  विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय नेता नितिन गडकरी ने 2017 में नेशनल हाईवे बनाने की बात कही थी, लेकिन अभी तक इन सभी नेशनल हाईवे की डीपीआर भी तैयार नहीं हो पाई है।
राजस्थान की तर्ज पर हिमाचल में ग्रामीण खेलों को दिया जाएगा बढ़ावा
वहीं खेल युवा मामले मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा  कि  राजस्थान की तर्ज पर हिमाचल प्रदेश में हर जिला में किसी ना किसी खेल को बढ़ावा दिया जाएगा। ग्रामीण खेलों को बढ़ावा दिया जाएगा।
हिमाचल में खेल कैलेंडर का बनाया जाएगा प्रारूप
हिमाचल प्रदेश में खेल कैलेंडर का प्रारूप तैयार किया जाए इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।
[covid-data]