
हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :– द मैग्नेट पब्लिक स्कूल हमीरपुर के छात्रों को पर्यावरण एवं पशु-पक्षियों के संरक्षण के प्रति जागरूक किया। बर्ड मैन के नाम से मशहूर गौतम सापकोटा ने 251 किस्म के पक्षियों की आवाजें निकालकर मनोरंजन के साथ विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण की सीख दी। स्कूल के प्रधानाचार्य अरूण कुमार चौहान ने बताया कि गौतम की पक्षियों की आवाज़ निकालने का हुनर अति दुर्लभ है। उनकी इस कोशिश से विद्यार्थियों में वन्य जीवों और पर्यावरण को बचाने के संदेश से जागरूकता आएगी।