Search
Close this search box.

उपायुक्त हमीरपुर द्वारा किया गया वित्तिय साक्षरता केन्द्र – हमीरपुर का शुभारम्भ

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- वित्तिय साक्षरता केन्द्र ( सी.एफ.एल.) परियोजना के तहत आज हमीरपुर में वित्तिय साक्षरता केन्द्र का शुभारम्भ उपायुक्त हमीरपुर देव स्वेता वानिक द्वारा किया गया।

भारतीय रिजर्व बैंक के एल.डी.ओ भरत आनंद ने कहा कि वित्तिय समावेशन कार्याक्रम 2019-2024 के तहत पूरे देश में हर ब्लॉक स्तर पर वित्तिय साक्षरता केन्द्र सी एफ एल सेंटर स्थापित करने की योजना चलाई जा रही है। प्रथम चरण में 1112 वित्तिय साक्षरता केन्द्रों की स्थापना की गई है। परियोजना के दूसरे चरण में दिसम्बर 2022 तक 500 अतिरिक्त वित्तिय साक्षरता केन्द्रों का गठन किया गया है। हिमाचल प्रदेश में 6 जिलों यह योजना चलाई जा रही है मण्डी, कुल्लू, हमीरपुर, सोलन, शिमला तथा सिरमौर । जिसमें तीन जिला मण्डी, हमीरपुर व कुल्लू जिला का कार्य मण्डी साक्षरता एवम् जन विकास समिति को दिया गया है। उपरोक्त परियोजना के तहत तीन खण्डों का एक वित्तिय साक्षरता केन्द्र होगा। इस आधार पर मण्डी में मण्डी सदर, बल्ह, गोहर, गोपालपुर, व चुराग, जिला कुल्लू में नग्गर व आनी, जिला हमीरपुर में हमीरपुर व भोरंज कुल 9 वित्तिय साक्षरता केन्द्र स्थापित किये जाएंगे।

अग्रणी जिला अधिकारी, पंजाब नैशनल बैंक संतोष कुमार सिन्हा ने बताया कि इन वित्तिय साक्षरता केन्द्रों में एक मुख्य समन्वयक, 2 सहायक समन्वयक व एक डाटा ऑपरेटर नियुक्त किये गये है जो गांव / पंचायत स्तर पर कैम्प के माध्यम लोगों को वित्तिय साक्षरता के बारे में जागरूक करेंगे व सरकार द्वारा चलाई जा रही सामाजिक सुरक्षा योजनाओं-प्रधानमन्त्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमन्त्री जीवन ज्योती बीमा योजना, अटल पैशन योजना, सुकन्य समृद्धि योजना, पैंशन योजना, प्रधानमन्त्री मुद्रा योजना, किसान कैडिट कार्ड, एटीम कार्ड, डैबिट कार्ड, रूपे कार्ड, ऑनलाईन ट्रांजैक्शन, व बैंक द्वारा चलाई जा रही विभिन्न बचत स्कीमों की जानकारी उपलब्ध करवाएंगें। इसके अलावा ऑनलाईन धोखाधडी से कैसे बचें इसके बारे लोगों को जगरूक किया जाऐगा। इस परियोजना की मॉनिटरिंग जिला स्तर पर अग्रणी बैंक प्रबन्धक, पंजाब नैशनल बैंक द्वारा की जायेगी।

मण्डी साक्षरता एवम् जन विकास समिति के महासचिव भीम सिंह ने कहा कि आज के समय में ऑनलाईन धोखाधड़ी व चिटफण्ड कम्पनीयों के द्वारा लोगों को पैसों का लालच देकर ढगा जा रहा है। जिससे उनकी खून पसीने की कमाई को लूटा जा रहा है। इस केन्द्र के खुलने से लोगों को वित्तिय साक्षरता के बारे में जानकारी मिलेगी साथ में सरकार द्वारा चलाई जा रही सामाजिक सुरक्षा, व सूक्ष्म बीमा योजनाओं की जानकारी भी मिलेगी। उन्होंने अपील की समस्त पंचायत प्रतिनिधि, बैंक, महिला मण्डल / युवक मण्डल, स्वयं सहायता

समूह व मण्डी साक्षरता समिति के कार्यकर्ता वितिय साक्षरता की जानकारी के साथ इन योजनाओं से जोड़ने कार्य करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसका लाभ मिल सके।

इस मौके पर खण्ड विकास अधिकारी अभिनीत कात्यान, जिला विकास अधिकारी नाबार्ड सतपाल चौधरी, मण्डल प्रमुख पंजाब नैशनल बैंक अनिल कुमार मित्तल, प्रबन्धक पंजाब नैशनल बैंक अजय कतना, स्थानिय बैंकों के प्रबन्धक, स्थानिय पंचायत प्रधान, कार्यक्रम समन्वयक गजेन्द्र शर्मा, सैटर हैड रेखा गौतम, शबनम, विनोद, सुशील कुमार सहित दर्जनो कार्यकर्ताओं ने हमीरपुर में वित्तिय साक्षरता केन्द्र खुलने के मौके पर भाग लिया।

 

[covid-data]