हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- हिमाचल प्रदेश स्टेट बार काउंसिल सदस्य रोहित शर्मा एडवोकेट ने लखदाता छींज मेला कमेटी बालू द्वारा आयोजित छिंज मेले में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की व मेले का शुभारंभ किया ।लखदाता छिन्ज मेला कमेटी के आयोजकों ने मुख्य अतिथि का जोरदार स्वागत किया व मुख्य अतिथि को टोपी शाल पहनाकर सम्मानित किया ।इस अवसर पर रोहित शर्मा एडवोकेट ने समस्त देशवासियों को गणतंत्र दिवस एवं स्थानीय निवासियों को छींज मेले की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी ।अपने संबोधन में रोहित शर्मा ने कहा कि हमारे भारतीय समाज में मेलों का बहुत महत्व है समस्त भारतवर्ष में मेलों का आयोजन होता है जो कि समृद्ध भारत की सांस्कृतिक, सामाजिक ,धार्मिक व आर्थिकी की नींव को और मजबूत करता है ।इन मेलों के आयोजन से लोगों में मेल मिलाप एवं भाईचारे को बढ़ावा मिलता है। उन्होंने देश के विभिन्न भागों से आए पहलवानों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि यह आयोजन हमारे युवा वर्ग को शारीरिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक तो करते ही हैं साथ में युवा वर्ग को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करते हैं समाज में अपनेपन का सार्थक संदेश देते हैं। इस अवसर पर लखदाता चीज कमेटी के प्रधान सुरेश कुमार ,करमचंद पठानिया, ध्यान सिंह, तेज सिंह ,मुकेश ,महेंद्र सिंह, धर्म सिंह एवं समस्त इलाका के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।