सेर बलौणी और चंगर में किया महिलाओं का मार्गदर्शन

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-  बाल विकास परियोजना हमीरपुर के सौजन्य से ग्राम पंचायत सेर बलौणी तथा ग्राम पंचायत चंगर में सशक्त महिला योजना के अंतर्गत मासिक धर्म स्वच्छता के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण कुमार तथा सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी दीपिका शर्मा ने महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान साफ-सफाई तथा खानपान का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि उन दिनों के दौरान महिलाएं व्यक्तिगत स्वच्छता का विशेष ध्यान रखकर यौन जनित रोगों तथा संक्रमण से बच सकती हैं।
शिविर में वृत्त पर्यवेक्षक तिलक राज ने महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं जैसे- महिला स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, शगुन योजना, बेटी है अनमोल योजना, मदर टेरेसा असहाय मातृ संबल योजना, बाल बालिका सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना इत्यादि के बारे में बताया तथा पात्र लोगों को इन योजनाओं का लाभ उठाने बारे जागरूक किया। शिविर में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शिक्षा शर्मा, नीलम रानी, सरोज, मधु, सीमा शर्मा, अनीता और अन्य महिलाओं ने भाग लिया।

[covid-data]