उल्टी वे दस्त रोग की स्थिति में सम्बंधित क्षेत्र की आशा, स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता या नजदीक के स्वास्थ्य संस्थान में संपर्क करें : आर.के. अग्निहोत्री

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर डॉक्टर आरके अग्निहोत्री ने जारी प्रेस

विज्ञप्ति में बताया की प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रैल के अंतर्गत आने
वाले कुछ गाबो नियाटी, शंकर,थाई, जन्दली  राजपूता,  जन्द्ली  गुजरा, वन,
देही, ठपर  वह रंगस  में दस्त रोग की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की
टीम डॉक्टर संजय जगोता  जिला स्वास्थ्य अधिकारी के नेतृत्व में इन
क्षेत्रों में भेजी गई है इस टीम में डॉक्टर के के शर्मा खंड चिकित्सा
अधिकारी नादौन  अपनी पूरी टीम के साथ इस क्षेत्र में लोगों से लगातार
संपर्क बनाए हुए हैं और प्रभावित लोगों को जरूरी चिकित्सीय सुविधाएं
उपलब्ध करवाने का पूरा प्रयास कर रहे हैं अभी तक स्वास्थ्य विभाग की टीम
ने इस क्षेत्र में लगभग 130 लोगों को आवश्यक दवाइयां एवं स्वास्थ्य
संबंधित सलाह उपलब्ध करवाई है इन क्षेत्रों में आशा कार्यकर्ता स्वास्थ्य
कार्यकर्ता की देखरेख में लगातार दस्त रोग से प्रभावित लोगों से संपर्क
कर रही है और प्रयास किया जा रहा है कि सभी संक्रमित लोगों को उचित
स्वास्थ्य सुविधा उनके घर पर ही प्राप्त हो !
 जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय जगोता ने लोगों को यह सलाह दी है कि जब
तक इस रोग पर पूर्ण रूप से नियंत्रण नहीं कर लिया जाता तब तक वह अपने
घरों में पानी उबालकर ही पिए, कचे व  अधिक पके  फल सब्जियां न खाएं, बिना
ढके हुई मिठाईया या अन्य खाद्य पदार्थों का सेवन न करें ! हाथों की
स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें !दस्त रोग से प्रभावित होने पर मल एवं
उल्टी द्वारा शरीर से निकले अवशेष का  शौचालय में निपटारा करें ! और दस्त
रोग की स्थिति में सम्बंधित क्षेत्र की आशा, स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता या
नजदीक के स्वास्थ्य संस्थान  में संपर्क करें !  गांव के अंदर सभी लोगों
को क्लोरीन की गोलियां भी बांटी  जा रही है ताकि पीने के पानी में गोली
मिलाकर उसे पीने योग्य बनाना सुनिश्चित कर पाए इसके साथ साथ ही प्रभावित
क्षेत्र में ओआरएस के   पैकेट का वितरण भी किया गया है ताकि जरूरत पड़ने
पर दस्त रोग से प्रभावित व्यक्ति एकदम ओआरएस घोल का सेवन शुरू कर सके
स्वास्थ्य विभाग की टीम में स्वास्थ्य पर्यवेक्षक राजकुमार संबंधित
क्षेत्र के स्वास्थ्य कार्यकर्ता और आशा कार्यकर्ता पूरी तत्परता से काम
कर रहे हैं !

[covid-data]