खेल मानव जीवन में ईमानदारी व ऊर्जा के स्त्रोत :रोहित शर्मा

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- हिमाचल प्रदेश स्टेट बार काउंसिल सदस्य एवं अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस जिला हमीरपुर के प्रवक्ता रोहित शर्मा एडवोकेट ने जिला हमीरपुर के प्रसिद्ध तकनीकी शिक्षा महाविद्यालय बडू में हमीर हैमर्स क्रिकेट क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।इस क्रिकेट प्रतियोगिता में 12 टीमें भाग ले रही हैं। इस अवसर पर प्रतियोगिता के आयोजकों ने मुख्य अतिथि का जोरदार स्वागत किया ,उन्हें टोपी शॉल और मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया ।अपने संबोधन में मुख्य अतिथि रोहित शर्मा ने क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजकों की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार के खेल आयोजन युवाओं को जीवन में ईमानदारी से संघर्ष करने की प्रेरणा देते हैं एवं उज्जवल भविष्य की राह दिखाते हैं। खेल चाहे कोई भी हो यह नियमित रूप से मनोरंजन और शारीरिक गतिविधियों को प्राप्त करने का साधन है। यह व्यक्ति को सारा जीवन चरित्र एवं अनुशासन रखने में मदद करता है। खेल मानव जीवन को सक्रिय बनाने में ऊर्जा देते हैं । नियमित रूप से खेल खेलने से मानसिक व शारीरिक वृद्धि को प्रोत्साहित करते हैं । उन्होंने युवा वर्ग से नशे से दूर दूर तक कोई भी रिश्ता ना रखने की अपील की। इस अवसर पर हमीर हैमर्स क्रिकेट लीग प्रतियोगिता के आयोजक गौरव सोनी, अमन, संजय, पंकज गुलेरिया, सुमित आदि उपस्थित रहे।
[covid-data]