विधायक आशीष शर्मा ने माता सिन्दूरी देवी के प्रकटोत्स्व के मौके पर अपनी धर्मपत्नी सहित सिन्दूरी माता मंदिर में शीश नवाया।

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-  विधानसभा क्षेत्र सदर के  विधायक आशीष शर्मा ने रविवार को विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की। विधायक ने सबसे पहले भीष्म अष्टमी और माता सिन्दूरी देवी के प्रकटोत्स्व के मौके पर अपनी धर्मपत्नी सहित सिन्दूरी माता मंदिर में शीश नवाया।

इस मौके पर माता का आशीर्वाद लेने के बाद विधायक ने यज्ञ में पूर्ण आहुति भी डाली। इसके बाद हमीरपुर में एस्पायर अकादमी की ब्राँच का शुभारम्भ किया। इसके बाद विधायक ने अमनेड, ताल गाँवो में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की।

तत्पश्चात रिहाला गाँव में क्रिकेट टूर्नामेंट में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करने के बाद लिंगवी और किरवीं गाँवों के छिंज मिलों में बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर पहलवानों को इनाम बांटे।

[covid-data]