Search
Close this search box.

राज राजेश्वरी शिक्षा महाविद्यालय भोटा में राष्ट्रीय युवा दिवस पखवाड़े के अंतर्गत पोस्टर मेकिंग, रंगोली तथा विभिन्न विषयों पर भाषण प्रतियोगिताएं करवाई गईं।

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- राष्ट्रीय युवा दिवस पखवाड़े के अंतर्गत जिला स्वास्थ्य विभाग हमीरपुर के सौजन्य से राज राजेश्वरी शिक्षा महाविद्यालय भोटा में पोस्टर मेकिंग, रंगोली तथा विभिन्न विषयों पर भाषण प्रतियोगिताएं करवाई गईं। इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि सीएमओ डा. आरके अग्निहोत्री रहे। पोस्टर मेकिंग में विकास डोगरा पहले, निशा तथा अरूषी दूसरे तथा कनिका और नितिका तीसरे स्थान पर रहे। इसी तरह भाषण प्रतियोगिता में दिव्या, कोमल तथा इंदू वाला क्रमश: पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। रंगोली स्पर्धा में महारानी लक्ष्मी बाई हाऊस प्रथम, भगत सिंह हाऊस दूसरे तथा डा. एपीजे अब्दुल कलाम तीसरे स्थान पर रहे। मुख्यातिथि ने सभी विजेताओं को क्रमश: 500, 400 और 300 रुपए ईनाम देने की घोषणा की। उन्होंने युवाओं की देश निर्माण में भागेदारी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज युवाओं को स्वामी विवेकानंद के बताए मार्ग पर चलने की जरूरत है।

उन्होंने युवाओं को खानपान पर ध्यान देने तथा नशे से दूर रहने की सलाह दी। इस मौके पर कॉलेज प्राचार्य डा. राज कुमार धीमान ने भी स्वामी विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को सामाजिक कुरीतियों के प्रति जागरूक किया। इस मौके पर इस उपलक्ष्य पर कॉलेज मैनेजमैंट कमेटी के चेयरमैन मनजीत सिंह, सेक्रेटरी कुलबीर सिंह ठाकुर, हेल्थ एजुकेटर यशपाल शर्मा, वीसीसी को-ऑर्डिनेटर सलोचना देवी, जिला कार्यक्रम अधिकारी डा. सुनील वर्मा, कार्यक्रम को-ऑर्डिनेटर ज्योति सहित बीएड, डीएलएड के प्रशिक्षु अध्यापक तथा समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

[covid-data]