Search
Close this search box.

फील्ड में डटी रहीं स्वास्थ्य विभाग की टीमें, 47 गांवों की स्क्रीनिंग

हमीरपुर/विवेकानन्द वशिष्ठ :-  नादौन खंड के कुछ गांवों में डायरिया के मामलों का पता लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की 6 टीमें सोमवार को भी फील्ड में डटी रहीं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके अग्रिहोत्री ने बताया कि सोमवार को इन टीमों ने क्षेत्र के 35 गांवों में लोगों की स्क्रीनिंग की। इस दौरान 335 लोगों को आवश्यक दवाईयां दी गईं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि अभी तक कुल 47 गांवों में लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है तथा तीन दिनों के दौरान डायरिया के कुल 838 मामले सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में पर्याप्त मात्रा में सभी आवश्यक दवाईयां उपलब्ध करवा दी गई हैं। केवल एक 15 वर्षीय बच्चा हमीरपुर अस्पताल में उपचाराधीन है और उसकी हालत ठीक है।
डॉ. आरके अग्रिहोत्री ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीमें क्षेत्र के गांवों में अभी लोगों की स्क्रीनिंग जारी रखेगी।

[covid-data]