राज राजेश्वरी शिक्षा महाविद्यालय भोटा, हमीरपुर में फैकल्टी ऐक्टेंशन लेक्चर देते हुए आशीष कुमार

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- राज राजेश्वरी शिक्षा महाविद्यालय भोटा, हमीरपुर में फैकल्टी ऐक्टेंशन लेक्चर की श्रंखला को जारी रखते हुए श्री आशीष कुमार द्वारा फैकल्टी ऐक्टेंशन लेक्चर दिया गया। श्री आशीष कुमार के व्याख्यान का विषय “एडमिनिसट्रेटिव हिस्ट्री ऑफ हिमाचल प्रदेश ” था । उन्होने बताया कि हिमाचल प्रदेश को सम्पूर्ण राज्य का दर्जा मिलने के पीछे कितना संधर्ष रहा है और किस तरह से प्रथम मुख्यमंत्री डाझ् यशवंत सिंह परमार जी ने राज्य के उत्थान के लिए प्रयास किये। उन्होने बताया कि किस तरह से हिमाचल के 12 जिलों का गठन हुआ। आशीष कुमार जी के व्याख्यान को सभी ने ध्यानपूर्वक सुना तथा आनंद लिया। इस कार्यक्रम की समन्वयक श्रीमती ज्योति रही। इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य डाझ् राज कुमार धीमान, बीझ् एडझ् व डीझ् एलझ् एडझ् के सभी प्रशिक्षु अध्यापक व संपूर्ण स्टॉफ उपस्थित रहा।

[covid-data]